Sunday, November 16, 2008

आशिकों के अश्क
आंसुओं की क्यों बात करते हो रात-दिन
बिताओ खुशियों में यह जीवन के चार दिन
क्यों सोचते रहते हो उनके बारे में रात दिन
जब खुशी से जी रहे हैं वो तुम बिन
अश्क क्यों बहाते हो उनके साथ गुजरे पलों को गिन-गिन
कुरेदोगे तो बनेंगे नासूर ही वो पलछिन
आशिकों के अश्कों की कोई कीमत नही होती
बेवफा दिल की चट्टानें उस सैलाब में नही बहती।

--सरित गुहा ठाकुरता

Epilogue: This was written for a friend who was going through a tough time as one can imagine from the lines of the poem... This is during the days at Cypress Semiconductor in Bangalore somewher in the first half of 2007...